लुधियानाः केसर गंज मंडी रोड पर ड्राईफ्रूट के दुकानदारों द्वारा नकली जीएसटी के अधिकारियों को काबू किया गया। बाजार के प्रधान हरकेश मित्तल ने बताया कि पिछले 3 दिनों से 5 अधिकारी बाजार में घूम रहे थे। जिनमें से 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष शामिल है। उक्त कर्मी खुद को जीएसटी का अधिकारी बता रहे थे और बाजार में दुकानदारों से रेड को लेकर पैसे और ड्राईफ्रूट की मांग करते थे।
बाजार के प्रधान ने कहा कि दुकानदारों में त्यौहार को लेकर असली जीएसटी अधिकारी भी घूम रहे थे, जिसके डर से दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं आज उक्त नकली जीएसटी अधिकारियों से एक दुकानदार द्वारा उनका आई कार्ड मांगा गया तो उनके पास मौके से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। इस दौरान बाजार के दुकानदारों ने तीन फर्जी अधिकारियों को काबू कर लिया है। इस दौरान एक आशिष वर्मा से एंट्री करप्शन फतेहगढ़ साहिब का कार्ड बरामद हुआ है, जबकि 2 अन्य अधिकारियों से आधार कार्ड ही बरामद हुए है।
इस मामले के दौरान 2 महिलाएं मौके से फरार हो गई। इस दौरान गुस्साए दुकानदारों ने फर्जी अधिकारियों की जमकर छित्तर परेड की। जिसके बाद दुकानदारों ने घटना की सूचना थाना 1 की पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद मौके थाना 1 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों अधिकारियों को काबू कर लिया और तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। वहीं इस घटना को लेकर बाजार के दुकानदारों ने प्रशासन से अधिकारियों के गले में आई कार्ड डालने की अपील की है।
