अमृतसरः भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर के पुंछ गुरुद्वारे के नजदीक किए हमले में घायल हुए लोग अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह और अमृतसर से सदस्य संसद गुरजीत सिंह औजला घायलों का हालचाल जानने पहुंचे। SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुई गोलीबारी के दौरान पुंछ इलाके में गुरमीत सिंह और उनका बेटा घायल हुए थे। जिन्हें अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। आज उनका हालचाल जानने आए हैं।
उन्होंने कहा कि SGPC की ओर से पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि बॉर्डर इलाके से आने वाले लोगों के लिए SGPC की ओर से आवास और लंगर की व्यवस्था की जा रही है। आज इन परिवारों से भी बातचीत की गई है। सुबह जानकारी मिली थी कि कश्मीर के पुलिस इलाके में गुरुद्वारा साहिब में फिर से गोलीबारी की खबर सामने आई है। वहां से फोन आया था कि वहां साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप पड़ा हुआ है, जिसे सुरक्षित लाया जाना चाहिए। इसके लिए SGPC की ओर से पालकी साहिब वाली बस रवाना कर दी गई है और वहां से पवित्र स्वरूप लाकर गुरुद्वारा बाठ साहिब में सुशोभित किया जाएगा।
इस दौरान अमृतसर के सदस्य संसद गुरजीत सिंह औजला भी अमनदीप अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार अपनी नाकाम हरकतें कर रहा है और कश्मीर के पुंछ इलाके में जिस तरह उन्होंने गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया वह अत्यंत निंदनीय है। अमृतसर में भी 6 के करीब मिसाइलें दागी गईं, लेकिन भारतीय वायु सेना की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। हम अपनी भारतीय सेना को सलाम करते हैं और जो भी जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं, उनकी हमें पालना करनी चाहिए।