चंडीगढ़ः रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को बीते दिन सीबीआई की टीम ने ट्रैप लगाकर 8 लाख की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। सीबीआई ने भुल्लर के घर से 5 करोड़ रुपए नगद, डेढ किलो गहने, लग्जरी गाड़ियां, लग्जरी घड़ियां सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए। वहीं आज भुल्लर का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट में भुल्लर को पेश किया गया। पेशी के दौरान भुल्लर से जब रिश्वत को लेकर मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि कोर्ट इंसाफ करेंगा।
Read in English:
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਰਿਸ਼ਵਤ ਮਾਮਲੇ ‘ਚ ਡੀ.ਆਈ.ਜੀ ਹਰਚਰਨ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ 14 ਦਿਨਾਂ ਦੀ ਨਿਆਇਕ ਹਿਰਾਸਤ ‘ਚ ਭੇਜੇ ਗਏ
वहीं कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद माननीय जज ने भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने भुल्लर को बीते दिन रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। डीआईजी भुल्लर ने मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ व्यापारी से यह रिश्वत मांगी थी। व्यापारी की शिकायत पर, सीबीआई ने जाल बिछाया और डीआईजी भुल्लर को मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, डीआईजी ने शिकायतकर्ता व्यवसायी से उसका अवैध स्क्रैप कारोबार जारी रखने के एवज में मासिक रिश्वत की मांग की थी। शुरुआत में यह मांग 2 लाख रुपये की थी, लेकिन बाद में यह रकम बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने एक खुफिया टीम बनाकर उस पर नज़र रखी। योजना के मुताबिक, जब कारोबारी पैसे देने मोहाली ऑफिस पहुंचा, तो डीआईजी भुल्लर को सीबीआई टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।