मोगा। सूबे भर में पराली को आग लगाने के मामला सामने आ रहे हैं। वहीं, सीएम भगवंत सिंह के निर्देशों पर पराली न जलाने के खिलाफ चलाये गये अभियान के का सार्थक परिणाम दिख रहा है। इसी के तहत मोगा जिले में 124 किसानों पर पराली को आग लगाने पर मामले दर्ज किए गए है और उनसे जुर्माना भी लिया जा रहा है। वहीं, जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला में एसडीएम स्वाति ने कस्बे के तीन गांवों के उन किसानों को सम्मानित किया गया जिन किसानों ने अपने खेतों में पराली को आग नहीं लगाई।
एसडीएम स्वाति ने बताया कि हम पिछले दो महीनों से किसानों के संपर्क में है और किसानों को पराली को आग न लगाने की अपील भी कर रहे है। हम किसानों के घरों में जा रहे है। आज हमने तीन गांवों में दौरा किया और वहां पर जिन किसानों ने पराली को आग नहीं लगाई और पराली की संभाल की। उन किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है। ताकि वह दूसरे किसानों को भी अच्छा संदेश दे सके।
इधर, किसानों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से पराली को आग नहीं लगा रहे। साथ ही कहा कि प्रशासन और सरकार का धन्यवाद भी करते है। जिन्होंने हमें सम्मानित किया है। वहीं सभी किसानों से अपील भी करते है कि वह पराली को आग न लगाए और जो पंजाब का वातावरण दूषित हो रहा है उसको बचाया जा सके।
