गुरदासपुरः पंजाब और चंडीगढ़ में तापमान में थोड़ी बढ़त हुई है। प्रदेश में औसतन न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है और अब सामान्य के निकट है। शीत लहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण नजदीकी शहरों में ठंडी हवा चलने की संभावना है। वहीं दोरांगला में बॉर्डर इलाकों में कोहरे के कारण स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोरांगला-गहलड़ी रोड पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब से बच्चों को लेकर घर लौट रही स्कूल बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में कार में ड्राइवर और कपल सवार था जो बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि हादसे की आवाज 600 मीटर दूर लोगों के घरों में सुनाई दी। इस बीच, जब लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचे तो कार पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी। दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे ड्राइवर तो सुरक्षित बच गया लेकिन उसे कई चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।