गुरदासपुरः शहर के भूमली पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है। जिसमें जिप्सी सवार नौजवान कार में पेट्रोल डलवाकर मौके से फरार हो जाते है। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि धारीवाल से एक जिप्सी गांव भूमली पेट्रोल पंप पर आती है।
नौजवान की ओर से 2400 रुपए का पेट्रोल भरवाया जाता है। जिसके बाद वह आनलाइन पेमेंट करने के बहाने बिना पैसे दिए वहां से गाड़ी लेकर फरार हो जाते है। वहीं जिसके बाद पंप कर्मी गाड़ी के पीछे भी भागते है लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो जाते है। इस संबंधी पेट्रोल पंप के मालिकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर जानकारी सांझा की है। पेट्रोल मालिक ने कहा कि जो भी इस गाड़ी संबंधी उन्हें जानकारी सांझा करेगा वह उन्हें अपनी तौर पर इनाम देंगे।