मोगाः फरीदकोट के हाईवे से हथियारों के बल हमलावर गाजरों से भरी टाटा एसीई गाड़ी लूटकर फरार हो गए। इस मामलें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों का पीछा करते हुए 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरबख्श सिंह निवासी फिरोजपुर और गुरमीत सिंह निवासी सिधवां बेट के रूप में हुई है। हालांकि आरोपियों के 2 अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए टाटा एसीई चालक सुरिंदर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार रात सुल्तानपुर लोधी से गाजर लोड कर फरीदकोट जा रहे थे। रास्ते में फिरोजपुर के मक्कू के पास एक गाड़ी पीछे लग गई। धुंध अधिक होने के कारण उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन फरीदकोट के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर हथियार दिखाए, मारपीट की और वाहन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी।
सूचना मिलते ही पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर टीम के साथ कोटकपूरा रोड पर नाकाबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस नाके को देखकर आरोपी घबरा गए और आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाजरों से भरा वाहन सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गया। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 अन्य साथी फरार हो गए।
दूसरी ओर पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि टाटा एसीई (नंबर PB 05 AR 0281) को 4 लुटेरों ने हथियार दिखाकर लूट लिया है और वे मोगा की ओर जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मौके से गुरबख्श सिंह और गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपियों में एक अमृतसर और दूसरा मक्कू का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।