मोहालीः जिले में आए दिन लूट की वारदातें सामने आ रही है। वहीं दिन दहाड़े ज़ीरकपुर के शिवा इंकलेव में गन प्वाइंट पर लूट की घटना सामने आई है। जहां गुड्डू दी हट्टी पर लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कई सालों से सुनहरे का काम कर रहे पीड़ित सनी ने बताया कि दोपहर को 2 सरदार दुकान पर आए।
इस दौरान एक ने उस पर पिस्तौल तान दी, जिससे वह डर गया। वहीं दूसरे ने गर्दन में पिस्टल लगाकर तिजौरी से नगदी निकालने को कहा। पीड़ित ने कहा कि उसने 80 से 90 हजार रुपए गहनों की सेल की थी। लुटेरे वह नगदी और कुछ चांदी का सामान लेकर मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने दुकान पर लगे सीसीटीवी को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वे जल्दबाज़ी में सामान लेकर मौके से भाग गए।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस पर भी सवालिया निशान उठते हैं कि पुलिस हर दिन बड़े-बड़े दावा करती है कि रात को नाकाबंदी कर पूरे शहर को सील कर दिया जाता है, लेकिन इस तरह लुटेरे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने लगे हैं।