मोगाः जिले में रिटायर्ड 2 फौजियों को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी मारी गई। वहीं इस मामले में एसएसपी को शिकायत मिलने पुलिस सिपाही पर केस दर्ज किया गया। दरअसल, गांव दीना साहिब के रहने वाले फौज से रिटायर्ड 2 दोस्तों को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। यह ठगी उनके ही गांव के एक पंजाब पुलिस सिपाही ने की है जोकि रिश्ते में चचेरा भाई कुलविंदर सिंह ने की।
कुलविंदर सिंह मोगा के मिनी सचिवालय स्थित डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के नीचे गारद पर तैनात है। पीड़ित गुरलाल सिंह और सचनंद सिंह की जब एक साल के अंदर पुलिस में भर्ती नहीं हुई तो उन्होंने अपने पैसे वापिस मांगे, लेकिन उनको पैसे नहीं मिले। जिसके बाद दोनों ने मोगा के एसएसपी को मामले की शिकायत दी। एसएसपी ने एसपी डी बाल कृष्ण से इस मामल की जांच करवाई तो कुलविंदर सिंह को आरोपी पाया। जिसके बाद अब कुलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है।