गुरदासपुरः हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब पंजाब के सरहदी गांवों में साफ दिखाई देने लगा है। वहीं रावी नदी का पानी शहर की ओर बढ़ रहा है। रावी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण देर रात डेरा बाबा नानक में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर श्री करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल धुसी बांध टूट गया है। शहर से 6 किलोमीटर दूर मगरमुद्दिया तक रावी नदी का पानी अपनी चपेट में ले चुका है, जो नदी से 9 किलोमीटर दूर है।
बताया जा रहा है कि कई गांवों में लोगों के घरों में 6 से 7 फुट तक पानी भर गया है और लोग छतों पर चढ़ गए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। दूसरी तरफ, पानी के मगरमुद्दिया तक पहुंचने पर आस-पास के लोग भी सहम गए हैं क्योंकि पानी तेजी से बढ़ रहा है।
अगर फसलों और पशुओं की बात करें तो दोनों को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि 1988 में जब बहुत ज्यादा बाढ़ आई थी, तब भी पानी मगरमुद्दिया तक नहीं पहुंचा था, लेकिन इस बार तेज बहाव वाला पानी लगातार बढ़ रहा है।