गुरदासपुरः लोकसभा के विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी आज अमृतसर और गुरदासपुर के प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान गुरदासपुर के डेरे बाबा नानक क्षेत्र के गांव गुरचक्का में राहुल गांधी ने किसान परिवारों से मुलाकात की। खास बात यह थी कि राहुल गांधी रावी नदी के धुंसी बांध क्षेत्र में गए, जहां किसानों की फसलें रावी नदी की मार के नीचे आई हैं। इसद दौरान उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया।
उन्होंने उन किसानों से भी मुलाकात की जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। पंजाब के अन्य जिलों से भी किसान राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। जिन क्षेत्रों में प्रभावित गांव हैं, जैसे जीरा क्षेत्र और सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के किसानों ने राहुल गांधी से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कीं। लोगों से राहुल गांधी ने लगभग 40 मिनट की।
मीटिंग के दौरान राहुल गांधी के साथ लोकसभा सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा, विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, लोकसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य कांग्रेस नेताओं भी मौजूद रहे। किसानों ने कहा कि राहुल गांधी ने उनकी मुश्किलों को सुना है और उन्हें आश्वासन दिया है कि लोकसभा में उनके मुद्दों को उठाकर समस्याओं का हल किया जाएगा।