होशियारपुरः हरियाणा के बस स्टैंड पर बढ़ती फीस वाली पर्ची को लेकर प्राइवेट बस चालकों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। प्राइवेट बस अड्डा इंचार्ज परमजीत सिंह (होशियारपुर) ने बताया कि होशियारपुर जिले के अधीन आने वाले छोटे-छोटे बस स्टैंड जैसे माहिलपुर अड्डा, गढ़शंकर, बलाचोर, गढ़दीवाला आदि अड्डों की पर्ची की फीस 20 से 30 रुपए वसूली जा रही है। जबकि हरियाणा बस स्टैंड के ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती 60 रुपए पर्ची वसूली जा रही है, जो कि पूरी तरह अन्याय है।
उन्होंने बताया कि जब आज ज्यादा फीस वाली पर्चीके विरोध में उन्होंने आवाज उठाई तो बस स्टैंड के ठेकेदार द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से बैरिकेड लगाकर बसों को रोक दिया गया। जिससे बस में बैठी सवारियों में डर का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि जो बाकी अड्डों पर 20 से 30 रुपए फीस लगती है, उसे देने को वे तैयार हैं। 60 रुपए की फीस होशियारपुर के मुख्य बस अड्डे पर वैध रूप से वसूली जाती है, जो कि जायज है, लेकिन हरियाणा के बस अड्डे पर गैरकानूनी तरीके से 60 रुपए वसूली गई फीस का कोई अधिकार नहीं है।
इसमें वर्तमान विधायक का भी हाथ है और सारी प्रक्रिया उनकी सहमति से हो रही है। विधायक की ओर से ही बस स्टैंड का ठेका एक नेता को दिया गया है, जो राजनीतिक ताकत का उपयोग कर जबरदस्ती अड्डा वसूली कर रहा है। जब इस संबंध में हरियाणा के बस अड्डे के ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह बस अड्डा ठेके पर लिया है और लगभग 10 दिनों से सरकारी बस चालक अड्डे पर पर्ची काट रहे हैं। जबकि प्राइवेट बस चालक पर्ची काटने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकारी नियमों के अनुसार ही पर्ची काट रहे हैं। अधिकारियों द्वारा जारी किए गए बस अड्डे की पर्ची के नोटिफिकेशन की कॉपी उनके पास उपलब्ध है।