पठानकोटः पंजाब पुलिस की ओर से लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं गांव जंगला से पुलिस की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें पुलिस द्वारा सरेआम नशे को लेकर सरपंच को चेतावनी दी गई। पुलिस ने गांव की बीच खड़े करके सरपंच को चेतावनी देतेे हुए कहा कि अगर उसने गांव में नशा बेचा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
Punjab News: सरपंच को पुलिस की चेतावनी, उसकी पुश्तें भी करेंगी याद, देखें वीडियोhttps://t.co/8HRG02dXlg#PoojaHegde #GoldPrice #DishaPatani #RanbirKapoor pic.twitter.com/S5LD4Ebr4W
— Encounter India (@Encounter_India) April 16, 2025
वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी कह रहे है कि उसने गांव में नशा बेचकर लोगों की जिंदगियां खराब कर दी है। वहीं पुलिस ने कहा कि गांव के लोगों द्वारा चुने हुए सरपंच के खिलाफ पहले भी कई मामले थाने में दर्ज है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर उन्हें नशे बेचने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ वह सख्त कार्रवाई की जाएंगी कि उसकी पुश्ते भी याद रखेंगी। बताया जा रह हैकि सरपंच पर नशा बेचने के आरोप लगे थे। जिसको लेकर गांव के लोगों की तरफ से बीते दिन एसएसपी को शिकायत दी गई थी।