लुधियानाः जिले के उमेश नगर में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय इंद्रपाल मल्होत्रा उर्फ बिट्टू निवासी उमेश नगर के रूप में हुई है। दरअसल, मृतक का शव पंखे के साथ चुन्नरी लटका मिला। परिजनों ने इंद्रपाल की मौत को लेकर किराएदारों पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं घटना की सूचना थाना डाबा की पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी सुरिंदर सिंह ने बताया कि कि इंद्रपाल का किराएदार के साथ विवाद चल रहा था।
इस मामले को लेकर पहले एक बार पंचायत हुई थी और उस समय बिट्टू के किराएदार को बुलाकर कहा गया था कि इंद्रपाल गरीब व्यक्ति है और वह उसका कमरा खाली कर दें। आरोप है कि किराएदार ने किसी की नहीं सुनी। इस मामले को लेकर अक्सर किराएदार बि्टटू को परेशान करता था। आरोप है कि किराएदार ने ही इंद्रपाल को मरने के लिए मजबूर किया है। ऐसे में परिवार को शक है कि इंद्रपाल को मार कर लटकाया गया है।
इंद्रपाल के बच्चों को घटना का उस समय पता चला जब वह घर आए। बताया जा रहा है कि किराएदारों से दुखी होकर की इंद्रपाल का परिवार घर से अलग रहता था। उधर, थाना टिब्बा की पुलिस के मुताबिक शव की जांच करवाई जा रही है। वहीं लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे है। पुलिस का कहना है कि इस केस में जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।