गुरदासपुरः सिटी थाने की पुलिस ने CASO आप्रेशन के तहत नए बस स्टैंड के हर कोने की जांच की। इस बीच पुलिस कर्मियों ने बसों में घुसकर यात्रियों के बैग चैक किए तथा बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों के सामान की तलाशी भी ली। इस बीच, महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थीं और महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के पर्स व अन्य सामान की भी तलाशी ली।
जानकारी देते हुए सिटी थाना एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है ताकि राज्य से नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने नशे के खिलाफ वॉर तहत गुरदासपुर के नए बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के बैग और बस स्टेंड पर खड़ी बसों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है। पुलिस चेकिंग अभियान के साथ-साथ शहर के प्रवेश द्वारों पर स्थायी नाके लगाकर भी चैकिंग कर रही हैऔर शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, ताकि कोई शरारती तत्व नशे की सप्लाई न कर सके।