गुरदासपुरः जिले में पुलिस की टीम ने मशहूर कूकू का ढाबे पर रेड की। दरअसल, पुलिस ने एसएसपी आदित्य के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुएशहर के बीचों-बीच कूकू के ढाबे पर रेड की है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ढाबे पर रेड की गई है। इस दौरान ढाबे के मालिक सहित 10 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथो गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अढाई लाख रुपये से ज़्यादा राशि और जुआ खेलने वाला सामान भी बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी दविंदर प्रकाश ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि इस होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत ढाबे पर छापेमारी की। इस दौरान ढाबे में होटल मालिक और 9 अन्य लोग कमरे में जुआ खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी व्यक्तियों के पास से 2.50 लाख रुपया से ज़्यादा राशि बरामद हुई है।
इसी के साथ जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला डाइस और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत पर्चा दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी के जुआ खेलने का यह काम कब से चल रहा था।