मोगाः डीजीपी और मोगा एसएसपी के निर्देश पर मोगा पुलिस ने निहाल सिंह वाला के 3 गांव में कासो ऑपरेशन चलाया। आपरेशन के तहत भारी मात्रा में पुलिस सुबह-सुबह लोगों को घरों में पहुंची। पूरा इलाका पूरी छावनी में तबदील हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते संदिग्ध घरों में जाकर जांच की।
इस दौरान पुलिस ने 35 घरों की तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी तरफ से समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते है, ताकि शहर में कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके। फिलहाल अभियान जारी है। गांव में हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। इन तीनों गांव के कुछ एरिया में नशे बैचेन का काम जोरो पर चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने अभियान चलाते कार्रावई की है। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है।
