फिरोजपुरः पंजाब में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। वहीं आज सुबह सुबह भारी पुलिस फोर्स ने जिले भर के नशे के हॉटस्पॉट गांवों और इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस का कहना है कि नशा बेचने वालों पर लगाम कसने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। जिसके लिए जिले के विभिन्न गांवों तथा आस-पास के कस्बों में घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर भी जांच की गई। इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने डॉग स्क्वाड की भी मदद ली ताकि कहीं छुपा हुआ नशा भी डॉग स्क्वाड की सहायता से जब्त किया जा सके। पुलिस का कहना है कि उन्होंने गांवों में यह अपील की है कि यदि कोई भी नशे का आदि है तो वह नशा छोड़ सकता है।
ऐसे में पुलिस पूरी तरह उसकी मदद करेगी और उसके इलाज के लिए सरकार की ओर से उचित प्रबंध किए गए हैं। जिससे वह नशा छोड़ सके। साथ ही पुलिस ने कहा कि यदि कोई भी नशा बेचता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब सरकार के सीधे आदेश हैं कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।