मोगाः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम को तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं पंजाब पुलिस द्वारा इसको लेकर कई स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है। अब तक इस अभियान के चलते पुलिस कई नशा तस्करों को पकड़ चुकी है। वहीं अब पुलिस ने जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों को साथ लेकर मेडिकल स्टोरों पर भी दबिश देनी शुरू कर दी है।
इसी कड़ी के तहत मोगा के थाना बधनी कलां की पुलिस ने बूटर गांव के एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर रवि गुप्ता रूलर एरिया को साथ लेकर मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच दौरान पुलिस को दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां मिली जिसका दुकान मालिक कोई रिकार्ड नहीं पेश कर पाया। बधनी थाना प्रमुख गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने छापामारी दौरान 150 कैप्सूल प्रैगाबलिन 300 मिली ग्राम और कुछ खाली पत्ते भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।