बरनालाः जिले में बढ़ रही लूट और स्नैचिंग की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को काबू किया है। एसएसपी ने बताया कि एसपी (डी), डीएसपी (डी), डीएसपी तपा और थाना प्रभारी बलजीत सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मंडी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। इसके बाद सिटी वन इंचार्ज लखविंदर सिंह और सीआईए इंचार्ज बलजीत सिंह की टीमों ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर 2 बाइक पर सवार 4 युवक घबरा गए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर 2 राउंड फायर किए। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद चारों आरोपियों को काबू कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, लखविंदर सिंह और संदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक .315 बोर का देसी पिस्तौल, .32 बोर की राइफल, कुछ जिंदा कारतूस, एक लोहे का दाह और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने तपा और बरनाला क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई कई स्नैचिंग और लूट की वारदातों में संलिप्तता कबूल की है।
इनमें तपा में एक महाजन का मोबाइल छीने जाने की कोशिश, बरनाला में एक शिक्षक से लूट का प्रयास और हाल ही में नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर पर हुए हमले की घटना शामिल है। पुलिस ने मामले में गिरोह के 5वें साथी दिनेश बंसल को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि बरनाला के दो आरोपी वारदातों की योजना बनाते थे, जबकि बठिंडा के दो आरोपी उन्हें अंजाम देते थे ताकि पहचान न हो सके। दिनेश बंसल ने हथियार खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी की थी। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे और खुलासे किए जा सकें।
