गुरदासपुरः पंजाब में लगातार हो रही बरसात के कारण हालात बेहद खराब हो रहे है। वहीं दीनानगर के सर्कुलर कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों निकासी का पानी घरों में आने से बहुत परेशान हो रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि जिन 15 इलाकों का निकासी पानी उनके क्षेत्र में जमा हो रहा है, उस नाले को ही वह बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर मोहल्ला पानी में डूबता है तो जिम्मेदार नगर काउंसिल और प्रशासन होगा।
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि पिछले करीब एक साल से उन्हें यह समस्या झेलनी पड़ रही है। क्योंकि निकासी नाला आगे रेलवे पुल को क्रॉस करता था, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा रेलवे पुल बंद कर दिया गया है। जिससे सारा पानी उनकी कॉलोनी और घरों में इकट्ठा हो रहा है। स्थिति ऐसी है कि गंदा पानी कई फुट तक कॉलोनी की गलियों में खड़ा हो गया है और उनके घरों में घुस चुका है। जिससे घर से बाहर आना या घर में दाखिल होना भी मुश्किल हो गया है। अतिरिक्त पानी नजदीकी एक प्लॉट में जमा हो रहा है, जिससे कॉलोनी में बीमारियां फैलने का खतरा भी बन गया है।
इलाके के निवासियों ने बताया कि वे 10 महीने से लगातार नगर काउंसिल अधिकारियों से मिलकर कार्यालय में लिखित शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे शाम को पीछे आने वाले नाले को बंद कर देंगे और फिर पिछला मोहल्ला डूबेगा तो इसकी जिम्मेदारी नगर काउंसिल की होगी। वहीं मौके पर पहुंचे नगर काउंसिल के सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि जल्द ही इलाके के निवासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।