फिरोजपुरः पंजाब में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है। वहीं हीट वेव से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं फिरोजपुर के सोकड़ नहर के किनारे के पास इलाका निवासी पिछले डेढ़ महीने से परेशान चल रहे है। लोगों का आरोप है कि डेढ माह से उनके घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय महल्ले के निवासियों ने प्रशासन से पानी मुहैय्या करवाने की अपील की है।
जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि मोहल्ले में लगभग 200 से अधिक घर हैं, जहां रहने वाले घरों में डेढ़ महीने से पीने का पानी नहीं आ रहा। उन्होंने बताया कि वे मेहनत-मज़दूरी का काम करते हैं। जब वह घर आकर नहाना चाहते हैं और घरों में नलों से पानी नहीं आता, तो गर्मी के कारण तापमान बढ़ने के साथ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि वह कई बार वाटर सप्लाई विभाग को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी उनकी सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि साफ-सुथरा और अच्छा पीने का पानी मुहैया कराया जाए।