अमृतसरः डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत सिंह को फिर से अजनाला की अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने पुलिस को पप्पलप्रीत का 3 दिनों का रिमांड दिया है। हालांकि पुलिस ने अदालत से पप्पलप्रीत सिंह का 7 दिनों का रिमांड मांगा था। बताया जा रहा हैकि अमृतपाल की आनंदपुर खालसा फौज के बारे में पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अजनाला के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पप्पलप्रीत को पेश करके 7 दिनों का पुलिस रिमांड मांगा गया था, जहां अदालत ने तीन दिनों का पुलिस रिमांड दिया है।
उन्होंने कहा कि आनंदपुर खालसा फौज के बारे में पप्पलप्रीत से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 39 नंबर की एफआईआर में अब तक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। वहीं एडवोकेट रितूराज सिंह ने बताया कि अदालत में पुलिस ने आज फिर से रिमांड मांगा था, जिस पर अदालत ने तीन दिनों का पुलिस रिमांड दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक इस मामले में पप्पलप्रीत से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई और जानबूझकर पुलिस द्वारा तरह-तरह की बातों के जरिए रिमांड लिया जा रहा है।