पटियालाः सुप्रीम कोर्ट में आज जेल में बंद पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को लेकर सुनवाई है। जहां कोर्ट ने आय से संबंधित संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने धर्मसोत को पीएमएलए मामले में जमानत दे दी है। बता दें कि साधू सिंह धर्मसोत पिछले 14 महीनों से नाभा जेल में बंद हैं।
बता दें कि पंजाब विजिलेंस ने गत वर्ष 6 फरवरी 2023 को धर्मसोत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मोहाली की कोर्ट ने धर्मसोत की रेगुलर बेल की मांग 5 मार्च को खारिज कर दी थी। विजिलेंस जांच के दौरान सामने आया था कि एक मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में धर्मसोत और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपये थी, जबकि खर्च 8.76 करोड़ रुपये था।