गुरदासपुरः बटाला के नजदीकी इलाके आलोवाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शराब के ठेके के बाहर एक ग्रेनेड मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड की पिन निकली मिली है, लेकिन वह सक्रिय नहीं है।
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।सूचना मिलते ही बटाला पुलिस के उच्च अधिकारी, डीएसपी सिटी संजीव कुमार, एसएचओ सिविल लाइन गुरदेव सिंह, सीआईए इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, एसआई अंग्रेज सिंह और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। इसके अलावा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ गैंगस्टरों द्वारा बटाला के एक शराब के ठेके पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी भी ली गई है।
ग्रेनेड को ठेके पर फेंकने की जिम्मेदारी मनू अगवाण और गोपी नवां शहरीया नामक व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ली है। शनिवार सुबह करीब 6 बजे यह पोस्ट वायरल हुई, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों और पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई।