फिरोजपुरः जिले के गांव अटारी के पास आई-20 कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय मलकीत सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देने वाले परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतक मलकीत सिंह काम से वापिस घर आ रहे थे, रास्ते में एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में घायल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी। दूसरी तरफ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का भरोसा परिवार को दिया गया है।
वहीं पिता भजन सिंह ने बताया कि अटारी में बेटा बाइक पर सवार होकर आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गए। पिता ने बताया कि उसके 3 बेटे है। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं मृतक के भाई परमजीत ने बताया कि मलकीत शादीशुदा है और उसके एक बेटी है। परमजीत ने कहा कि घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में भाई का तीन अस्पतालों में उपचार करवाया गया, लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।