मोगाः पंजाब में एक और बारिश का कहर जारी है। दूसरी ओर सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं मोगा-बरनाला राष्ट्रीय मार्ग पर हिम्मतपुरा ड्रेन के पुल के पास गैस टैंकर और तेज रफ्तार कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घटना में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोगा-बरनाला राष्ट्रीय मार्ग पर आ रहे गैस टैंकर के पीछे आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने बताया कि कार सवार व्यक्तियों में मृतक रणधीर सिंह पुत्र मेहर सिंह और घायल व्यक्ति जशनदीप सिंह पुत्र मलकित सिंह निवासी नैनेवाल (बरनाला) हैं। उन्होंने बताया कि तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर घायल व्यक्ति को मोगा भेज दिया गया है।