मोगाः जिले में अब तीसरी आंख से अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। दरअसल, आज डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा स्मार्ट कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन किया गया। जोकि आधुनिक तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाले निगरानी उपकरणों और नवीनतम तकनीकों से लैस है। यह कंट्रोल रूम पूरे जिले में अपराध की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और असामाजिक तत्वों को बेनकाब करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। जिले में फिलहाल 140 कैमरे स्थापित किए गए हैं। इनमें 107 बुलेट कैमरे और 33 ANPR कैमरे शामिल हैं। जल्द ही 100 और कैमरे लगाए जाएंगे। ANPR यानी ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करेंगे। यह डेटा एक साल तक सुरक्षित रखा जाएगा। डीजीपी यादव ने बताया कि जिले की सीमाओं पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं।
इनसे आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मोहाली की तरह मोगा में भी जल्द ही ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई आसान होगी। इस अवसर पर आईजी अश्विनी कपूर, एसएसपी अजय गांधी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीजीपी ने उन लोगों के सख्त चेतावनी दी है कि जो पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा।