मोगाः पंजाब में आज सुबह से धमकी भरे ई-मेल के जरिए धमकी भरे मैसेज आए है। आज सुबह लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब को कोर्ट कॉम्पलेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद दोनों इमारतों को खाली करवाया गया। वहीं अब मोगा के 2 प्राइवेट स्कूलों में ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना को लेकर दोनों स्कूलों में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार ई-मेल के जरिए डीएम मॉडल स्कूल और कोर्ट ईसे खां के स्कूल को धमकी मिली है। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें दोनों स्कूलों में पहुंच गई और दोनों स्कूलों की इमारतों को खाली करवाया गया। बता देंकि स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के बाद आज स्कूल खुले थे, लेकिन इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन और बच्चों के अभिवावकों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

वहीं पुलिस के साथ बम स्कॉवयड टीम द्वारा दोनों स्कूलों की इमारतों की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस और बम स्कवॉयड टीम को कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पंजाब में घने कोहरे के कहर के चलते 24 दिसंबर से राज्य भर के स्कूल बंद थे। आज स्कूल खुलने के बाद ई-मेल के जरिए धमकी मिलना चिंता का विषय बना हुआ है।