मोगाः जिले में धार्मिक तस्वीरों की बेअदबी को लेकर निहंग जत्थेबंदियों में रोष पाया जा रहा है। दरअसल, पहाड़ा सिंह चौक स्थित एक प्लॉट में देवी-देवताओं और गुरुओं की तस्वीरें गंदगी में पड़ी मिलीं। इस मामले को लेकर निहंग जत्थेबंदियों ने द्वारा विरोध किया गया। घटना को लेकर निहंग जत्थेबंदी आज एसएसपी मोगा के सामने पेश हुईं और इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को दी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। वहीं प्लॉट के मालिक और पार्षद प्रवीण मक्कड़ ने बताया कि वह अपने प्लॉट में मिट्टी डलवा रहे थे। यदि कोई धार्मिक तस्वीर वहां मिल गई है, तो इस मामले में उनकी धार्मिक तस्वीरों की बेअदबी करने की कोई मंशा नहीं थी। वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। वहीं सिख जत्थेबंदी ने बताया कि दो दिन पहले की घटना है।
खाली प्लाट में पार्षद प्रवीण मक्कड़ नामक मलवा गिराने का काम किया जा रहा है। इस मलवे में काफी देवी-देवताओं की तस्वीरें और गुरु साहिबों की तस्वीरें पाई गई। जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें सूचना दी। सिख जत्थेबंदी ने कहा कि घटना स्थल पर पुलिस को बुलाया गया और मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया गया। जत्थेबंदियों का कहना हैकि अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर वह आज एसएसपी दफ्तर पहुंचे। लेकिन आज पुलिस अधिकारियों द्वारा नगर कीर्तन को लेकर कहा गया और एक दिन का समय मांगा गया। जत्थेबदिंयों का कहना हैकि अगर पुलिस ने एक दिन बाद कोई कार्रवाई नहीं की तो वह अन्य सिख जत्थेबंदियों के साथ मिलकर कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।