गुरदासपुर: जिले में धारीवाल शहर से गुजरने वाली अपरबारी दुआब नहर में एक महिला ने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। महिला की पहचान 33 वर्षीय रणजीत निवासी गांव मरड़ (बटाला) के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया जब रणजीत कौर के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि रणजीत कौर का यह दूसरा विवाह था और उसके पति सरब दयाल के पहले शादी में साली के साथ अवैध संबंध रखते थे। जब वह अपने पति को इस अवैध संबंध से रोकती थी तो पूरे परिवार द्वारा उसकी मारपीट की जाती थी।
इससे दुखी होकर उनकी बेटी रणजीत कौर ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। धारीवाल थाना पुलिस ने रणजीत कौर के पति सरब दयाल, पति के पहले विवाह की साली समेत पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा 306 (बीएनएस की धारा 109) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अधिकारी, धारीवाल थाना के एसआई सुलक्षण राम ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतक रणजीत के पिता वरिया मसीह निवासी मरड़ थाना सदर बटाला ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी रणजीत की शादी 2 साल पहले सरब दयाल निवासी प्रेम नगर गुरदासपुर से हुई थी।
दोनों का एक साल का बेटा है। सरब दयाल के अपने पहले विवाह की साली से अवैध संबंध थे, जिसका विरोध उनकी बेटी करती थी, तब पूरे परिवार द्वारा उसकी मारपीट की जाती थी। बीते दिन भी रणजीत कौर की मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद उसने दुखी होकर नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने उसके पति सरब दयाल, देवर, भाभी, ननंद और पहले विवाह की साली के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।