फिरोजपुरः हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की मौत का मामला लगातार गरमाता दिख रहा है। इसी के चलते फिरोजपुर कांग्रेस भवन में सांसद शेर सिंह घुबाया ने पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। बातचीत के दौरान सांसद शेर सिंह घुबाया ने बताया कि हमारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। एक बहुत ही संवेदनशील बात सामने आई है कि हरियाणा की सरकार किस रुख पर खड़ी है।
एक ADGP रैंक के अधिकारी को इतना अपमानित किया गया कि सरकार से दुखी होकर उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। उनके गनमैन की भी मौत की खबर सामने आई जब वे अपने हलके में जा रहे थे। अभी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि क्या उनका किसी ने कत्ल किया है, यह तो पुलिस ही जांच कर रही है।
भाजपा पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की जगह झूठे मुकदमे दर्ज कर पाला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। वे माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से मांग करते हैं कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और परिवार को न्याय दिलाया जाए। अगर फिर भी भाजपा राह में रोड़ा बनेगी तो वे देश में भाजपा के खिलाफ विरोध करेंगे।