मोगाः कस्बा बंधनी कलां के पास अचानक सीएनजी गाड़ी में आग लग गई। जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गाड़ी में पूरा परिवार सवार था। गाड़ी के इंजन से जैसे ही आग व धुंआ निकलता तो परिवार तुरंत गाड़ी से बाहर निकल आया और कुछ देर में ही गाड़ी धू-धूकर जलने लगे। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार मोगा जिले के कस्बा पतों हीरा सिंह निवासी एक व्यक्ति की कस्बा बंधनी कलां में दुकान है। वह अपनी बीट गाड़ी में परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहे थे। गाड़ी जैसे ही गांव बोडे के नजदीक नेशनल हाईवे के पास एक प्राइवेट स्कूल के पास पहुंची। अचानक गाड़ी के इंजन से धुंआ व आग देखकर चालक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बाहर निकला। बताया जा रहा है कि गाड़ी सीएनजी किट लगी हुई थी, जिसके चलते गाड़ी को आग लगी है।