पटियालाः जिले के समाना हलके के गांव करहाली साहिब में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जेसीबी मशीन के साथ हुए भीषण हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी मुताबिक, बीती देर रात अमृतपाल और तजिंदर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटियाला से ड्यूटी करके अपने घर गांव करहाली साहिब लौट रहे थे। जब वह करहाली साहिब गुरु घर के सामने पहुंचा तो रॉग साइड से आ रही जेसीबी से उनकी भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और जेसीबी को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मृतक युवकों के परिजनों ने कहा कि इलाके मेें जेसीबी और टिप्परों पर कोई नियंत्रण नहीं है और जिस तरह से ओवर स्पीड टिप्पर और जेसीबी सड़कों पर दौड़ रहे हैं, इसके कारण रोजाना कई हादसे हो रहे हैं जिससे परिजनों के जवान बेटे मौत की भेंट चढ़ रहे हैं। बता दें कि जिस जेसीबी से यह हादसा हुआ वह सरकारी काम में लगी थी और रात को गलत साइड से आ रही जेसीबी ने 2 घरों के चिराग बुझा दिए। उन्होंने कहा कि इन जेसीबी और टिप्परों पर अंकुश लगना चाहिए और इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।