बटालाः जिले के गांवों में स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक शैरी कलसी और किसान आमने-सामने हो गए। दरअसल, विधायक के काफिले को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान किसानों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक शैरी कलसी गाड़ी पर खड़े नजर आए। किसानों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की, तो उनके समर्थकों ने भी आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान विधायक कलसी भी एक्शन मोड में आए और गाड़ी पर खड़े होकर किसानों को उनके सवालों के जवाब दिए। जब किसानों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की, तो उनके समर्थन में भी आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं किसानों का कहना था कि उन्हें धक्के मारे गए।
इस पर एमएलए शैरी कलसी का कहना था कि जिस तरीके से किसान सड़क रोक रहे हैं, वह गलत तरीका है। किसानों द्वारा इस तरह से धक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को अपनी कोई मांग या बात रखनी है, तो उन्हें मिलकर बात करनी चाहिए, बल्कि इस तरह नहीं। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा घेराबंदी करने से स्कूल के बच्चों को भी कठिनाई झेलनी पड़ी।