हुशियारपुर: वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आती इंद्रा कॉलोनी मे बदमाशों द्वारा पीटने की खबर है। जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला ने बताया कि दोपहर 12 बजे कुछ युवक घर आए और रोहित का पूछने लगे । जब परिवार ने इनकार किया, तो वह वापस चले गए। लगभग 2:30 बजे ही युवक वापस आए और घर में तोड़फोड़ करने के पश्चात बुजुर्ग महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना मे एक महिला के नाक से खून बहने लगा।
दोनों महिलाओ मे एक की उम्र 90 वर्ष और दूसरी की उम्र लगभग 56 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि परिवार द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दी गई, लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब एक पड़ोसी युवक बुजुर्ग महिलाओं को बचाने के लिए आया, तो बदमाशों ने उसके घर के गेट पर बोतलें फेंक उसको भी पीट दिया।
वही जब मीडिया द्वारा वार्ड के काउंसलर को मौके पर बुलाया गया, तो उन्होंने सीनियर अधिकारियों से बात कर मामले को ध्यान में लाया और परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही। इस मामले मे एसएचओ सोमनाथ ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।