होशियारपुरः पंजाब में फायरिंग की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला होशियारपुर में हुसैनपुर के मॉडल टाउन इलाके से सामने आया है जहां, बीती रात अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम हुसैनपुरी के घर के बाहर फायरिंग की। रात करीब 12:45 बजे 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और घर के गेट पर दो राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
वारदात पास के एक CCTV कैमरे में कैद हुई है। इसमें दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं।
Masked miscr*ants opened fire at #YouTuber #SamHussainpuri‘s house 😳#viral #breakingnews #latestnews #encounternews #RajnathSingh Tim David Virat Kohli विराट कोहली pic.twitter.com/EyRknj6fqs
— Encounter India (@Encounter_India) August 10, 2025
जानकारी देते सैम ने बताया कि फायरिंग के वक्त वह अपने घर में सो रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो गेट के पास दो खोखे पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मॉडल टाउन पुलिस ने खोखे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बता दें, सैम हुसैनपुरी को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से चेतावनी दी गई थी कि जालंधर की तरह उनके घर पर भी ग्रेनेड हमला किया जाएगा। इस धमकी के बाद हुसैनपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के तौर पर 2 गनमैन मुहैया कराए थे। सैम का आरोप है कि उन्हें जो 2 गनमैन दिए गए हैं, उनमें से एक पुलिसकर्मी की टांग खराब है और वह ड्यूटी सही तरह से नहीं निभा पाता। उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस से मांग की है कि उन्हें फिट और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी दिए जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।