गुरदासपुरः जिले के थाना भैणी मियां खां के अंतर्गत आते गांव मौचपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका की पहचान सुमनप्रीत कौर के रूप में हुई है। मृतिका सुमनप्रीत कौर की मां हरजीत कौर और भाई गगनदीप सिंह ने बताया कि सुमनप्रीत कौर का विवाह बल्ली मान पुत्र साबा सिंह वासी पिंड मोंचपुर से हुआ था। आरोप है कि तभी से ही पति और ससुराल पक्ष उसे तंग परेशान कर रहे थे और दहेज की मांग की जा रही थी। इसी के साथ उससे मारपीट की जा रही थी। बीते दिन भी घर आकर लड़की के पति बल्ली मान द्वारा मारपीट की गई।
परिवार का आरोप है कि उनकी मौसी के साथ भी मारपीट की गई। परिवार ने आरोप लगाए है कि आज इसी मारपीट के कारण से उसकी मौत हो गई। परिवार ने प्रशासन से मांग की हैं कि ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इस मामले को लेकर थाना भैणी मियां खां के एसएचओ दीपिका से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवार द्वारा स्टेटमेंट दिए जाने के बाद और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी जांच होगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।