श्री मुक्तसर साहिब: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके चलते 4 दिन से पाकिस्तान की ओर से लगातार हमले किए जा रहे है। जिसे भारतीय सेना की ओर से लगातार नाकाम किया जा रहा है। देर रात से आज सुबह तक तक पाकिस्तान की ओर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए। जिसके चलते पंजाब के सरहदी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया। इसी को लेकर श्री मुक्तसर साहिब में प्रशासन द्वारा आज से 10 जून तक सभी बाजार शाम 7:30 बजे के बाद बंद रखने के निर्देश जारी किए गए। ADC द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि मौजूदा हालात के चलते आदेश जारी किए गए है।

हालांकि इस दौरान मेडिकल सुविधाओं को छूट दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से लोगों और दुकानदारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें प्रशासन की ओर से बीएनएस 2023 की धारा 163 का इस्तेमाल करते हुए दुकानदारों, रेहडी चालक जिनमें फल विक्रेता और सब्जी विक्रेता रेस्टोरेंट्स ढाबों को सुबह 8 बजे खुलने और शाम 7:30 बजे तक बंद करने के 10 मई 2025 से 10 जून 2025 तक आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस आदेशों में केवल एमरजेंसी सेवाओं, सरकारी और प्राइवेट अस्पताल ओर मेडिकल स्टोर को छूट दी गई हैं।