मोगाः पंजाब में आगामी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर ली है। सभी पार्टियों की निगाहें 2027 के विधानसभा चुनावों पर टिकी हुई है। वहीं आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कई युवा पार्टी में शामिल हुए है। इस दौरान आज युवा एडवोकेट शुभम जैसवाल, डॉ शिवम जैसवाल के साथ कई कारोबारी ने आप पार्टी का दामन थामा। इस सभी युवाओं को हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने आप पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान एडवोकेट शुभम जैसवाल को वार्ड नंबर 37 के वार्ड इंचार्ज नियुक्त किया गया।
इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आज शहर के युवा एडवोकेट शुभम जैसवाल, डॉ शिवम जैसवाल के साथ कई कारोबारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आम में शामिल होने वाले सभी युवाओं को आम आदमी पार्टी में सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के साथ नगर निगम मेयर बलजीत सिंह चनी और कई आम आदमी पार्टी के पार्षद मौजूद रहे।