श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब में भगवंत मान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। वहीं भ्रष्टाचार के मामले में बीते दिन 52 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया था। जिसके बाद अब श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी ने थाना मलोट सिटी के एसएचओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार महिला सब-इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।
अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त कथित जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मलोट में 2 कारों की चोरी का मामला सुर्खियों में रहा था। इस मामले में कुछ व्यक्तियों को रियायत दिए जाने का मामला सामने आते देख एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। मामले की अपने स्तर पर प्रारंभिक जांच करने के बाद एसएचओ ने मामला दर्ज कर लिया है। हरप्रीत कौर को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।