गुरदसापुरः अपरवारी दोआबा की नहर में एक व्यक्ति के बह जाने का मामला सामने आया है। जिसकी पहचान 35 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। जो सुजानपुर का निवासी है। जानकारी अनुसार वह नहाने आया था कि अचानक पानी बह गया। लोगों के मुताबिक सनी के कपड़े और चप्पल नहर के किनारे पर मिले है।
सनी की बहन लल्ली ने बताया कि उसका भाई नहर में नहाने गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। जिसके बाद मौके पर लोगों ने बहता देख शौर मचाया, लेकिन वह नहीं बच सका। मौके पर पहुंच पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायाजा लिया और जांच शुरू कर दी है।
वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि सनी अपनी बेटी के साथ आया था। इस दौरान बेटी बाहर खेलने लग पड़ी और वह नहाने उतर गया। कुछ देर बाद जब उनकी बेटी मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि पिता वहां पर नहीं आए थे। आसपास में तलाश की, लेकिन वह व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहंचे रिश्तेदारों ने तलाश की, लेकिन व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
बहन लल्ली ने बताया कि सनी विवाहित था, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। उसके के तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा सनी के पास था जबकि दो बच्चे उसकी पत्नी के साथ थे। सनी के माता-पिता का निधन हो चुका है। सनी की बहन ने प्रशासन से मांग की है कि सनी को ढूंढ़कर उन्हें सौंपा जाए।