पठानकोटः राज्य में बह रहे नशे के छठे दरिया को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसे युद्ध नशेयां विरुद्ध नाम दिया गया, जिसके तहत पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है और इसके साथ ही शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
इन अभियानों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब आबकारी विभाग ने एक व्यक्ति को 5 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि पठानकोट का गौरव शर्मा अवैध शराब का धंधा करता है, जिसके चलते उन्होंने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी के घर पर दबिश दी और घर की तलाशी में 5 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
थानामुखी हरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की जाएगी कि इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है।