मोहालीः सैक्टर-76 स्थित आंबेडकर हाउसिंग सोसायटी की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। सिख फार जस्टिस की ओर से वीडियो जारी कर खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस कार्रवाई की जिम्मेदारी ली है। इस दौरान एक भड़काऊ संदेश भी दिया गया। पन्नू ने 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती पर डॉ. बीआर आंबेडकर की सभी मूर्तियां को हटाने की मांग की।
एसएसपी दीपक पारिक ने पुष्टि की है कि पन्नू और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो में पन्नू दलित भाइचारों को भगत रविदास की पूजा करने की अपील कर रहा है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को आंबेडकर जयंती मनाने के कार्यक्रम को रद्द करने की चेतावनी दे रहा है। आने वाले दिन में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी दी है।