मां ने माना की Google Pay पर पैसे हुए थे ट्रांसफर
जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7 अप्रैल की रात 1.30 बजे ग्रेनेड अटैक मामले में लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में रविंदर कुमार उर्फ हैरी और सतीश उर्फ काका को पुलिस ने गिरफ्तार करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी हैरी की मां और पड़ोसी मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने बेटे को नाजायज फंसाने के आरोप लगाए। उनका कहना हैकि बेटा वारदात के समय घर पर ही मौजूद था। हैरी की मां बबली ने बताया कि उसे रात को भतीजे सतीश का सवारी के फोन से फोन आया था।
दरअसल, सतीश के पास फोन नहीं है। सतीश ने कहा था कि उसके रिक्शा में सवारी बैठी है जिसके पास कोई भी पैसे नहीं है तो अपने गूगल पर ट्रांसफर करवा कर एटीएम से निकलवा दे। तभी उनका बेटा उनके साथ जाकर पैसे निकलवा कर घर 12:00 के करीब वापस आ गया था। उन्होंने कहा कि पूरी रात बेटा घर पर ही मौजूद रहा। जिसके बाद 8 अप्रैल सुबह जब पुलिस घर पर पहुंची तो उन्होंने कहा कि सिर्फ ऑटो रिक्शा वाले को पकड़वा दो तभी आपके बेटे को छोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब उनका बेटा रात को घर पर वापस आया तो वह बिल्कुल खुश था बिल्कुल भी उसके चेहरे पर टेंशन नहीं था, अगर कोई बात होती तो वह हमेशा शेयर कर लेता था। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी स्पेशल अर्पित शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुष्टि की थी। आरोपियों की पहचान गढ़ा के रहने वाले हैरी और भार्गव कैंप के रहने वाले सतीश उर्फ काका के रूप में हुई थी।