गुरदासपुरः बटाला पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को यह कामयाबी बाल पुरिया गांव से मिली, जहां से 2 किलो RDX और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
Read in English:
Batala Police Bust Terror Module; Explosives and Grenades Seized
एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने प्रेस को जानकारी देते बताया कि इस मामले में पुरिया कलां निवासी रविंदरपाल सिंह रवि को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रवि और उसका एक फरार साथी आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा से जुड़े हुए हैं। रिंदा वर्तमान में पाकिस्तान में है और ब्रिटेन से भी उसके संबंध होने की बात सामने आई है। साथ ही, उसका संबंध डेरा बाबा नानक से भी जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान से भेजी गई थी, जिसे रविंदरपाल सिंह रवि और उसके साथियों को सौंपा गया था। पुलिस को शक है कि इसका उपयोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।