लुधियानाः साउथ सिटी रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दरअसल, देर रात दोनों एक दूसरे से टकराने के बाद पलट गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा बीच सड़क में पड़े पत्थर के कारण हुआ है। जिससे बचाव करते समय दोनों कारों की टक्कर हो गई। घायलों को राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
#PunjabNews: i20 और Swift की आमने-सामने टक्कर, पलटी कारें, 5 घायल
news:https://t.co/wxRrlvh8cq#PunjabAccident #CarCrashLive #i20vsSwift #RoadAccidentUpdate #InjuredInCollision pic.twitter.com/8mPH57yvQ2— Encounter India (@Encounter_India) June 27, 2025
घायलों की पहचान छावनी मोहल्ला निवासी गुरप्रीत, बस्ती जोधेवाल निवासी लवप्रीत, नानक नगर निवासी साहिल और फतेहगढ़ मोहल्ला निवासी पूर्ण के रूप में हुई है। इस घटना में उनका अन्य साथी विशु को मामूली चोटें आई थी, जिसके बाद वह मौके से घर चला गया। घायल साहिल के पिता ने बताया कि साहिल दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने गया था। जहां से लौटते समय वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया। इस दौरान रास्ते मे वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। थाना सराभा नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है।