नाभाः रोहटी पुल के पास झुग्गी-झोपड़ियों में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग से झोपड़ियां बुरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिसमें दर्जनों पशु झुलसे गए तथा घर का कीमती सामान भी जलकर राख हो गया। मासूम बच्चों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं लेकिन वे पशुओं की जान नहीं बचा सकीं। 4 झुग्गियों को आग लगने की बात कही जा रही है जो पिछले 10 सालों से झुग्गियों में रह रहे थे।
जानकारी देते हुए प्रभावित गुज्जर परिवारों ने बताया कि आज हमारी जीवन भर की कमाई नष्ट हो गई है। हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है, दर्जनों जानवर मर गए हैं और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। अब हमारे पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मौके पर पहुंच गए थे और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया था और आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान घटना में दर्जन भर पशुओं के मारे जाने की जानकारी है और पीड़ितों का सामान भी जलकर खाक हो गया है। अभी आग लगने का स्टीक कारण नहीं पता लगा है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।