लुधियानाः शहर के गाँधी नगर मे स्थित होजरी मार्केट की एक दुकान को आग लगने की खबर है। मामले की जानकारी देते हुए वंश ट्रेडर्स के मालिक ने बताया कि मार्केट से व्यक्ति ने फोन कर उन्हे बताया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार ने तुरंत दुकान पर पहुँच कर जैसे ही शटर उठा कांउटर और कुर्सी बाहर निकाली, तो हवा लगने से आग का बवंडर बन गया। जिस कारण उसकी बाजु आग की चपेट मे आ गई।
जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इस घटना मे कोई जानी नुकसान नही हुआ। लेकिन दुकान के अंदर पड़े कपडे जलकर राख हो गये। जाँच करने पर पता चला कि आग पहले वंश ट्रेडर्स के साथ वाली दुकान मे लगी थी। दोनों दुकानों की छत एक है और डाउन सीलिंग भी एक साथ होने के कारण आग फैल गई। दुकानदार के अनुसार उसका दुकान में लगभग 16 से 17 लाख का सामान पड़ा था।