मोगाः जिले में आए दिन अस्पतालों में झगड़े होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जिले के निजी नर्सिंग होम में तैनात मेल नर्सिंग स्टाफ मेंबर के साथ सरेआम मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा हैकि अस्पताल में दाखिल मरीज के परिजनों द्वारा स्टाफ कर्मी के साथ मारपीट की गई। घटना के दौरान अन्य स्टाफ के कर्मियों द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश भी की गई, लेकिन व्यक्ति लगातार स्टाफ के कर्मी को पीटता रहा। इस घटना में स्टाफ मेंबर के सिर पर गहरी चोटे आई है। इस घटना में व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में व्यक्ति के सिर पर 17 टांके लगे है।
लड़ाई की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल व्यक्ति की पहचान रवि के रूप में हुई है। पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में बतौर मेल नर्सिंग स्टाफ का काम करता है। उसकी वार्ड में ड्यूटी थी, इस दौरान वहां अस्पताल में मरीज इलाज के लिए दाखिल हुआ था। अस्पताल में मरीज के कुछ साथी बाहर आकर बैठे हुए थे और उसने मरीज के परिजनों को वहां बैठने से रोका था। जिसके कुछ समय बाद मरीज के परिजन ने उसके साथ आकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना में उसके सिर पर तेज कड़े से कई बार किए।
घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां स्टाफ कर्मियों द्वारा उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में उसके सिर पर 17 टांके लगे है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के एसएमओ डाक्टर गगन दीप ने बताया कि रवि कुमार निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है। उसका किसी मरीज के साथ झगड़ा हो गया। घटना में घायल रवि को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, उसका इलाज शुरू कर दिया है। डाक्टर ने बताया कि अभी रवि खतरे से बाहर है। घटना संबंधित पुलिस को सूचना दे दी गई है।